सहारनपुर, सितम्बर 11 -- जिला कुश्ती संघ के तत्वाधान में डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को जिला अंतर विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मंत्री जसवंत सैनी द्वारा के उद्घाटन के साथ प्रतियोगिता में 15 वर्ष से कम तथा 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। आयोजन अध्यक्ष मुस्तकीम अंसारी ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक स्कूलों के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। गुरुवार को हुई प्रतियोगिता में विभिन्न मुकाबलों में 15 वर्ष से कम बालिका वर्ग में आस्था (33 किग्रा), इतिका (36 किग्रा), जयनित कोर (39 किग्रा), आरोही (42 किग्रा), भावना त्रिपुरी (46 किग्रा), दिशालना चौधरी (50 किग्रा), आराध्य गर्ग (54 किग्रा), निहारिका (58 किग्रा), शगुन (66 किग्रा) ने स्...