सोनभद्र, जून 10 -- सोनभद्र, संवाददाता। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर बाल कृष्ण त्रिपाठी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबार्ड, फ्लैगशिप कार्यक्रमों की समीक्षा की। सहजन का पौधा तैयार होने की अवधि न बता पाने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी पर भड़क उठे। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तत्परता के साथ सुनिश्चित किया जाए। ज्यादा से ज्यादा शिकायतों का निस्तारण ससमय व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया जा सकें। उन्होंने बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सहजन के वृक्ष लगाने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से सहजन का पौधा कितने दिनों में तैयार होता है के संबंध में जानकारी प्राप्त की, जिस पर उनके द्वारा संतोषजनक ...