कन्नौज, जनवरी 9 -- जलालाबाद। जिला कारागार से फरार हुए दो बंदियों का पांचवें दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका है। ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो दोनों बंदी जमीन निगल गई या आसमान खा गया हो। फरार बंदियों की तलाश में जिला कारागार प्रशासन सहित पुलिस की आधा दर्जन से अधिक टीमें लगातार दबिश दे रही हैं, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। इस घटना ने जेल प्रशासन और पुलिस महकमे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि फरार बंदी अंकित मात्र 16 दिन पहले ही जिला जेल में दाखिल हुआ था। जेल पहुंचते ही उसने पहले से निरुद्ध बंदी शिवा उर्फ डम्पी से नजदीकियां बढ़ाईं। दोनों ने बेहद सुनियोजित तरीके से फिल्मी अंदाज में फरारी की योजना बनाई। जेल सूत्रों के अनुसार अंकित को जेल बगीचे के कार्य में लगाया गया था, जबकि शिवा उर्फ डम्पी गिर्दा में काम क...