बिजनौर, दिसम्बर 22 -- भारतीय रेडक्रास सोसायटी बिजनौर के तत्वावधान में जिला कारागार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिला संयुक्त चिकित्सालय बिजनौर और विवेक कॉलेज के चिकित्सकों की टीम ने कारागार में निरुद्ध करीब 400 पुरुष व महिला बंदियों तथा उनके साथ रह रहे 05 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया। रविवार को जिला कारागार में आयोजित शिविर का उद्घाटन सीएमओ डा. कौशलेन्द्र सिंह, जेल अधीक्षक अदिति श्रीवास्तव व जेलर रविन्द्रनाथ ने फीता काटकर किया। रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन टीमक सिंह सेंगर के तत्वावधान में आयोजित शिविर में नेत्र, अस्थि, बाल रोग एवं स्त्री रोग सहित विभिन्न विशेषज्ञताओं के चिकित्सकों ने सेवाएं दीं। इस अवसर पर भारतीय रेडक्रास सोसायटी की ओर से 100 कंबल और 200 चश्में वितरित किए गए। स्वास्थ्य सेवाओं में कारागार चिकित्सालय के...