लखीसराय, जुलाई 12 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय जिला कारागार में शुक्रवार को कैदियों के स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जेल में बंद महिला पुरुष कैदी का स्वास्थ्य जांच किया गया। सदर अस्पताल के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ आरके उपाध्याय एवं केंसर स्क्रीनिंग केंद्र प्रभारी डॉ आशिष कुमार के नेतृत्व में जांच शिविर के दौरान कैदी को आवश्यकतानुसार दवा उपलब्ध कराया गया। जबकि गंभीर रूप पीड़ित मरीज को विभिन्न तरह के जांच का परामर्श दिया गया। सीएस डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि रुटीन चेकअप कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी का मेडिकल टीम गठन कर सदर अस्पताल में कैदियों का स्वास्थ्य जांच किया गया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के दौरान कैदियों को मौसमी बीमारी से बचाव के लिए सावधानी बरतन...