हरदोई, जनवरी 6 -- हरदोई। भीषण सर्दी को देखते हुए समाजसेवी संस्था नेकी की दीवार के सदस्यों ने जिला कारागार में बंद बंदियों को गर्म कपड़े वितरित किए। इस दौरान सर्दी से बचाव के लिए बंदियों को पैरों में पहनने के जूते भी प्रदान किए गए। जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह ने बताया कि नेकी की दीवार संस्था के सचिन मिश्रा, अमिताभ शुक्ला, दुर्गेश अग्निहोत्री और सचिन वर्मा की टीम ने जिला कारागार पहुंचकर बंदियों को गर्म कपड़ों की सौगात दी। इस मानवीय पहल से बंदियों को कड़ाके की सर्दी में काफी राहत मिली। गर्म कपड़े पाकर बंदियों ने संस्था के सदस्यों के प्रति तहे दिल से आभार जताया। जेल अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर जेल में आयोजित होते रहते हैं। विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं आगे आकर बंदियों की सहायता करती हैं, जिससे उनमें सकारात्मक भावनाओं का स...