मुजफ्फर नगर, जनवरी 21 -- जिला कारागार में बंदियों के कल्याण एवं सुधार की दिशा में किये जा रहे कार्यों से जिला जेल, आदर्श कारागार के संकल्प को चरितार्थ करने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती रही है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला कारागारको भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) का प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ। माह-दिसम्बर, 2025 में एफएसएसएआई, नई दिल्ली के ऑडिटर एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कारागार का विस्तृत निरीक्षण किया गया था। जिसमें कारागार में हाईजीन व्यवस्था उत्कृष्ट पायी गयी तथा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता एवं रख-रखाव उत्तम पाया गया। उक्त के अतिरक्ति खाद्य संरक्षा एवं स्वच्छता संबंधी नियमों का कारागार पर पूर्णतया अनुपालन किया जाना पाया गया। इस सम्बन्ध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुलदीप कुमार ने मंगलवार को कारागार पर पहुंचकर जेल अध...