मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 26 -- डीएम व एसएसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान पुरुष व महिला बैरकों, रसोईघर का निरीक्षण कर सफाइअर् व बंदियों को मेन्यू के हिसाब से भोजन उपलब्ध करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को डीएम उमेश मिश्रा व एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुरुष व महिला बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। तत्पश्चात कारागार परिसर व कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रखरखाव व मुलाकाती रजस्टिर का अवलोकन किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से जिला कारागार में लगी जैमर प्रणाली व सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया। इसके उपरान्त कारागार परिसर में स्थित अस्पताल का निरीक्षण करते हुए दवाईयों की उपलब्धता व ओपीडी आदि के बारे में जानकारी की। अधिकारियों द्वारा जिला कारागार अधीक्षक ...