अररिया, सितम्बर 14 -- केंद्रीय व प्रांतीय नेताओं को सौपी जायेगी सूची जिलाध्यक्ष के आवास पर आयोजित हुई बैठक फारबिसगंज, एक संवाददाता। अररिया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शाद अहमद के निवास स्थान पर शनिवार को अररिया जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई ।जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्येक विधानसभा में प्रत्याशियों के चयन पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में विचार-विमर्श के उपरांत सभी प्रखंड अध्यक्षों के द्वारा विधानसभा में प्रत्याशियों का नाम कांग्रेस जिलाध्यक्ष शाद अहमद को सुपुर्द किया। जिलाध्यक्ष शाद अहमद ने कहा कि प्रदेश एवं एआईसीसी को चयनित प्रत्याशियों का नाम सुपुर्द करने पटना के लिए रवाना हो रहे है। इस मौके पर फारबिसगंज कांग्रेस प्रखंड कमिटी के अध्यक्ष गुलाबचंद ऋषिदेव, नगर कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष अमितेश कुमार ...