आगरा, जुलाई 19 -- शहर के गांधी मूर्ति पर स्थित जिला कांग्रेस के कैंप कार्यालय पर शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय की जयंती मनाई गई। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि अगर अंग्रेजों के खिलाफ मंगलपांडे ने उनके अत्याचारों के खिलाफ विद्रोह की आवाज को नहीं उठाया होता तो प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत न हुई होती। ए आई सी सी सदस्य मुनेन्द्र पाल सिंह राजपूत ने मंगल पांडेय के जीवन चरित्र पर विचार रखते हुए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत क्रांतिकारी मंगल पांडेय को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर सत्यप्रकाश गुप्ता, नूर मुहम्मद नूरी, वीरेंद्र यादव, डा. मुहम्मद मियां, संजीव सिसौदिया, गुलफान सिंह यादव, अमित यादव एडवोकेट, विमलकुमार सिसौदिया, हरिशंकर पचौरी, अखलेशपाल, विक्रम वाल्मीकि, अर्चिता मिश्रा, एसएस खान, अमरदीन, दीपू प...