मेरठ, जून 19 -- बुढ़ाना गेट स्थित कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई। अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव भाटी ने एवं संचालन जुबैर कुरैशी ने किया। बैठक में आज लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया गया। ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की रूप रेखा बनाई गई। साथ ही संगठन को मजबूत बनाने और संगठन सृजन अभियान के तहत कार्यकारिणी तैयार कराने को लेकर भी चर्चा की। बैठक में संगठन सृजन अभियान के कॉर्डिनेटर बदरूद्दीन कुरैशी एवं विशाल वशिष्ठ. पंडित रमन कांत शर्मा, तरुण शर्मा, सैय्यद आमिर रजा, अरूण शर्मा भी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...