लोहरदगा, अक्टूबर 6 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा सुखेर भगत की जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति होने का जोरदार स्वागत किया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बुके देकर उन्हें सम्मानित किया और बधाई दी। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुखेर भगत को बधाई देने के लिए जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर के कांग्रेस नेताओं का तांता लगा रहा। सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सुखेर भगत के नेतृत्व में एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया। सुखेर भगत ने कहा कि पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है और उन्हें दोबारा जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। वह इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करेंगे। पार्टी की नीत...