बगहा, जून 15 -- बेतिया। जिला कल्याण पदाधिकारी मो असलम अली को अपर सचिव बिहार सरकार पटना ने विभिन्न अनियमितताओं के आरोप में शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला कल्याण कार्यालय पूर्णिया निर्धारित किया गया है। इस अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। इनका कार्यकाल एक साल भी नहीं हुआ था कि इनपर कार्रवाई हो गई।हुई इस कार्यवाही से कल्याण विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...