आगरा, दिसम्बर 22 -- कासगंज जिला ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में कासगंज जिला ओलंपिक खेल 2025-26 का आयोजन 25 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक होगा। खेलों के लिए स्थान निर्धारित करते हुए समन्वयक भी बनाए गए हैं। यह जानकारी कासगंज जिला ओलंपिक संघ के महासचिव डा. प्रवीण कुमार सिंह जादौन ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताएं फेडरेशन नियमों के अनुसार होंगी, खिलाड़ी सुबह 8 बजे रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को जिला खेल स्टेडियम, सोरों में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट टेनिस बॉल, अमेरिकन फुटबॉल, केए कालेज में बॉलीबॉल, 26 दिसंबर को केए कॉलेज में पावर लिफ्टिंग, 28 दिसंबर को श्रीमती शारदा जोहरी नगर पालिका कन्या महाविद्यालय में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, 28 दिसंबर को प्रभुपार्क में जूडो, रस्साकसी, 29 दिसंबर को प्रभुपार्क में आर्म रेसल...