अयोध्या, अगस्त 27 -- अयोध्या,संवाददाता। जिला उद्योग केंद्र उपायुक्त उद्योग अमरेश पांडे की अध्यक्षता में एक बैठक उद्यमियों के साथ हुई l बैठक में औद्योगिक क्षेत्र गद्दोपुर में जलभराव की समस्या पर चर्चा हुई l बैठक में रेलवे, नगर निगम व एन एचआई के प्रतिनिधि के अलावा उद्योग जगत से संजीव गोयल, इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित जायसवाल , देवेंद्र राय, विक्रम माकिन, रोहित माकिन मौजूद रहे l उपायुक्त उद्योग ने जानकारी दिया कि नाले से पाइपलाइन को हाईवे क्रॉस कर ले जाने का कार्य प्रगति पर है। मौके पर सर्वे किया गया और एनएचएआई प्रतिनिधि ने आश्वासन दिया कि यह कार्य अगले एक माह में पूर्ण हो जाएगा। रेलवे लाइन के बगल से कच्चा नाला काफी चौड़ा है और उद्योगों की बाउंड्री को डैमेज कर रहा है। रेलवे प्रतिनिधि ने बताया कि यह नाला उनकी बाउंड्री के बाद शु...