पलामू, सितम्बर 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम नारायण कारक ने जिले में संचालित कई आयुष केंद्रों का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। उन केंद्रों में जिला संयुक्त औषधालय रेड़मा, आयुष्मान आरोग्य मंदिर चियांकी , और आयुष्मान आरोग्य मंदिर धावाडीह शामिल है। डीएएमओ के निरीक्षण में आयुष्मान आरोग्य मंदिर धावाडीह में पदस्थापित डॉक्टर केंद्र पर नहीं पाए गए। डॉ कारक ने कहा कि औचक निरीक्षण में रजिस्ट्रेशन पंजी, दवा, आने वाले मरीजों कि संख्या, मरीजों के लिए उपलब्ध सेवाएं सहित प्रत्येक सभी तथ्यों की गहनता से जांच की गई।जांच के पश्चात सुधार हेतु आवश्यक निर्देश भी दिया गया है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर धावाडीह में डॉक्टर शमशाद आलम अनुपस्थित पाए गए ।इस आलोक में इन्हें स्पष्टीकरण जारी किया जाएगा। सभी आयुष केंद्रों में बेहतर सु...