उन्नाव, जून 12 -- उन्नाव। जिला अस्पताल में चोरों की धमाचौकड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार रात चोरों ने जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में लगी एसी का आउटडोर पार कर दिया। जिला अस्पताल से अबतक सात आउटडोर चोरी हो चुके हैं। जिला अस्पताल में लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इससे चोरों के हौंसले बुलंद हैं। मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने ट्रामा सेंटर की अस्थि रोग विभाग की ओपीडी में लगी एसी का आउटडोर पार कर दिया। बुधवार सुबह जब कर्मी ओपीडी पहुंचे तो एसी न चलने की जानकारी हुई। इसपर टेक्नशियन को बुलाया गया। मौके पर पहुंचे टेक्नीनिशन ने एसी का आउटडोर न होने की जानकारी दी। तब जाकर एसी आउटडोर चोरी होने की जानकारी मिल सकी। पूर्व में भी चोरों ने 16 मई की रात ब्लड बैंक पर रखे चार एसी आउटडोर पार कर दिए थे। अस्पताल प्रशासन ने इसकी शिक...