भदोही, जनवरी 19 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में सोमवार को पैथोलॉजी लैब में सीएमएस डॉ. अजय कुमार तिवारी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए बिना ग्लब्स के रक्त जांच करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए नाराजगी जाहिर किए। चेताए कि मरीजों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही बरती गई तो सख्त कार्रवाई होना तय है। इस दौरान सीएमएस ने कहा कि जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दी जाए। दवा वितरण कक्ष में पयाप्त मात्रा में दवाइयां मौजूद रहना चाहिए। रक्त जांच करने वाले स्वास्थ्यकर्मी ग्लब्स जरूर पहनें। इतना ही नहीं लैब में नियमों का शत-प्रतिशत पालन होना चाहिए। इसमें किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो जांच कर सख्त कार्रवाई होना तय है। इसी तरह एक्स रे कक्ष में भी सीएमएस जांच को ...