उरई, जनवरी 10 -- उरई, संवाददाता। जिला अस्पताल में 20 दिन से ठप पड़ी डिजिटल एक्सरे सेवा से हड्डी के मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक्सरे के लिए मरीज अस्पताल परिसर में यहां वहां भटकते नजर आ रहे हैं। ऐसे में मरीजों को बाहर के प्राइवेट सेंटर से एक्सरे कराकर मजबूरी में जेब ढीली करनी पड़ रही है। जिला अस्पताल में मुफ्त डिजिटल एक्स-रे की सुविधा से मरीजों को भारी राहत मिल रही है। क्योंकि राजकीय मेडिकल कॉलेज में भी डिजिटल एक्सरे के लिए मरीजों को अच्छी खासी फीस जमा करनी पड़ती है। पूरे जिले से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के जिला अस्पताल में रोजाना 150 से 160 मरीजों के यहां डिजिटल एक्सरे होते हैं। लेकिन जिला अस्पताल में 22 दिसंबर से डिजिटल एक्सरे सेवा बंद पड़ी है जिससे मरीज सुविधा से महरूम हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि कंप्यूटर पर सॉफ्...