बदायूं, नवम्बर 11 -- बदायूं। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान में बैठक की गयी। जिलाध्यक्ष नीरज रस्तोगी ने कहा कि वंदे मातरम का अपमान हिंदुस्तान नहीं सहेगा। जिला संयोजक हरिओम पाठक ने कहा कि अधिक से अधिक युवा बजरंग दल के मंच पर आकर त्रिशूल दीक्षा लें और बेसहारा और असाहयों के जान रक्त के अभाव में न जाये, इसलिए 13 नवंबर को जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में रक्तदान करें। आपका दिया हुआ रक्त किसी भी व्यक्ति की जान बचा सकता है। जिला मंत्री उज्जवल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष डीएन शर्मा, महेश्वर सिंह, अरविंद गुप्ता, अचल सक्सेना, शुभम रस्तोगी, तेजपाल, मयूर गुप्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...