अमरोहा, सितम्बर 9 -- अमरोहा, संवाददाता। जिला अस्पताल में जल्द ही आंखों के कार्निया, आइरिस और लेंस की माइक्रोस्कोपी जांच की सुविधा मिलेगी। अस्पताल में आने वाले मोतियाबिंद के मरीजों की आंखों का ऑपरेशन फेको मशीन से किया जाएगा। अत्याधुनिक फेको मशीन से ऑपरेशन के बाद टांका लगाने की जरूरत भी नहीं होगी। शासन से दोनों मशीनें मिलने के बाद मरीजों को आंखों की महंगी जांच व इलाज कराने के लिए निजी अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जिला अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में आंखों की जांच व इलाज की सेवाएं पहले से अपग्रेड होने जा रही हैं। अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच अस्पताल प्रशासन ने माइक्रोस्कोपी और फेको मशीन की डिमांड शासन को भेजी थी। अस्पताल प्रशासन ने अब मशीनें जल्द ही मिलने की उम्मीद जताई है। माइक्रोस्कोप मिलने के बाद अस्पताल में आने वाले...