रामपुर, जुलाई 15 -- मौसम परिवर्तन से बीमारियों का प्रसार बढ़ा है। जिला अस्पताल में मंगलवार को सुबह से ही मरीजों की लंबी लाइन लगी है। यहां बुखार, खांसी, गले में जकड़न और आंखों में संक्रमण के मरीज सामने आ रहे हैं। जिनको चिकित्सकों के द्वारा देखने के बाद परामर्श दिया जा रहा है। वरिष्ठ फिजीशियन डा. दशरथ सिंह ने बताया कि इन दिनों बारिश का मौसम है। कभी बारिश तो कभी धूप खिल रही है। इस प्रकार के मौसम में बीमारियों का प्रसार तेज गति से होता है। वायरल फीवर, जुकाम और खांसी की समस्या होना आम बात है। ऐसे में इससे बचने के लिए खानपान पर ध्यान दें। ठंडी चीजों से परहेज करें। बाहर की चीजें न खाएं। बीमार पड़ने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें। इसमें कोताही न बरतें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...