शामली, अगस्त 25 -- जिला अस्पताल में सवेरे 10 बजे से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से मरीजों व उनके तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली आपूर्ति देर रात्रि तक भी ठीक नही हो सकी थी। जिससे सोमवार को अस्पताल खुलने पर और अधिक परेशानियां हो सकती है। रविवार सवेरे करीब 10 बजे अचानक जिला अस्पताल की विद्युत लाईन में फाल्ट आ गया। जिसके बाद विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा विद्युत कर्मचारियों को बुलाकर फाल्ट को ठीक करने का प्रयास किया गया, लेकिन देर शाम तक विद्युत आपूर्ति सुचारू नही हो सकी। रविवार को जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को बिना बिजली के परेशानियों का सामना करना पडा। तिमारदार भी परेशान है। हालाकि जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा जनरेटर चलाया गया था, जिस पर सिर्फ पंखो का लोड ही डाला गया था। वही देर शाम तक बिजली आपूर...