मेरठ, अक्टूबर 11 -- एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज ने शुक्रवार को पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय में मंडलीय डेंटल लैब का उद्घाटन किया। एमएलसी ने कहा कि सरकार की ओर से हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए काम हो रहा है। इस मंडलीय डेंटल लैब से भी हजारों लोगों को लाभ होगा। सीएमओ डा.अशोक कटारिया ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में कुल 18 मंडलीय डेंटल लैब का संचालन किया जाना है, जिसमें 60 वर्ष से अधिक बीपीएल कार्ड धारकों का जबड़ा नि:शुल्क बनाया जाएगा। एनसीडी की नोडल अधिकारी डा. पूजा शर्मा ने बताया कि इस डेंटल लैब में डा. अभिषेक जैन डेंटल सर्जन एवं डा. प्रीती त्यागी डेंटल सर्जन की ओर से आधुनिक विधि से लोगों को बेहतर आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. सुदेश कुमारी, संयुक्त निदे...