फिरोजाबाद, जनवरी 23 -- जिला अस्पताल के एमआईसीयू विभाग भर्ती मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। थाना रामगढ़ के भीखनपुर निवासी धनपाल सिंह पुत्र रामस्वरूप को बीमारी की हालत में उपचार के लिए भर्ती कराया था। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के एमआईसीयू विभाग में रेफर कर दिया। गुरुवार की रात उसकी तबीयत और बिगड़ गई। फिर उसने दम तोड़ दिया। परिवार का कोई भी सदस्य पास में न होने के कारण उसके शव को स्वास्थ्य कर्मियों ने पोस्टमार्टम ग्रह में रखवा दिया। पता चलते ही परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। शव की देख कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...