लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- मोतीपुर स्थिति जिला अस्पताल एवं मेडिकल कालेज में भर्ती बुखार पीड़ित किशोरी की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के गेट पर शव रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे कर हंगामा शान्त कराने की कशिश की। पर परिजन नहीं माने। कुछ देर बाद सीओ सिटी व थाना प्रभारी खीरी ने भी मौके पर आकर हंगामा कर रहे परिजनों को शान्त कराने की कोशिश की। पर परिजन मानने को तैयार ही नहीं थे। वे डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे। दो घंटे चले हंगामे को देखते हुए जब ब्लाक प्रमुख नकहा पवन गुप्ता मौके पर पहुंचे हंगामा कर रहे परिजनों को शान्त कराया कराया। कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर परिजन शांत हुए। शव को मृतक के गांव के लिए शव वाहन से रवाना किया। कौशलेंद्र वर्मा निवासी ऊंचागांव महतवपुरवा...