संभल, अगस्त 20 -- जिला अस्पताल में हर रोज हजारों मरीज अपने इलाज के लिए पहुंचते हैं। वहां पार्किंग व्यवस्था न होने से लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। अस्पताल परिसर में जगह-जगह बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों को वजह से एम्बुलेंस नहीं निकल पाती हैं। जिससे मरीजों को काफी देर तक रास्ते में रुकना पड़ता है। ऐसे में उनकी जान पर बन आती है। उसके बाद भी जिम्मेदार इस समस्या से अंजान बने हुए हैं। जिला अस्पताल एक ऐसी जगह है जहां जीवन और मृत्यु के बीच हर पल जंग चलती है। ऐसे में अव्यवस्थित पार्किंग और जाम जैसी समस्याएं मरीजों की तकलीफ को और बढ़ा देती हैं। अस्पताल की सबसे संवेदनशील जगह यानी इमरजेंसी गेट के सामने तक दर्जनों बाइकों को खड़ा कर दिया जाता है। नतीजा यह होता है कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल मरीजों या प्रसव पीड़ित महिलाओं को लेकर आने वाली ...