शामली, जनवरी 13 -- संयुक्त जिला अस्पताल में अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर (मॉड्यूलर ओटी) बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अस्पताल की पहली मंजिल पर पहले से बने ओटी को मॉड्यूलर ओटी बनाया जा रहा है। जिसमें आधुनिक लाईटें और सैंसर युक्त गेट लगवाया जा रहा है जिससे ओटी स्टाप को दरवाजा खोलने के लएि दरवाजें को टच नही करना पडेगा क्योंकि सैंसर ऑटोमेटिक ही स्टाप के आने से पहले ही खुल जाएगा। फिलहाल ऑपरेशन थिएटर को नेत्र ओटी में शिफ्ट किया जाएगा। संयुक्त जिला अस्पताल में प्रतिदिन एक हजार से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचते है। जिले का पहला बड़ा अस्पताल होने के चलते प्रथम तल पर सभी ओपीडी संचालित है। वही सीटी स्कैन के बराबर में नेत्र ओपीडी बनी है। जो करीब एक साल से बंद पडी थी। वही मरीजों की सुविधा को देखते हुए जनरल ओटी में मॉड्यूलर किए जाने के लिए चल रहें कार्य...