फिरोजाबाद, जनवरी 9 -- जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में एक प्रौढ़ ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कारण घर ले गए हैं। थाना टूंडला के तेल मिल नई बस्ती निवासी 57 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र बॉबी को गंभीर बीमारी की हालत में उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। जहां उसका उपचार चल रहा था। उसके शुक्रवार प्रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिवार का कोई सदस्य पास में न होने के कारण शव को विच्छेदन ग्रह में रखवा दिया। उसकी सूचना पुलिस को भेजी गई। इधर मृतक के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। उनमें कोहराम मच गया। उन्होंने कानूनी औपचारिकताएं पूरी की। बाद में शव को बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...