बुलंदशहर, सितम्बर 20 -- । जिला अस्पताल में थायराइड की जांच शुरु हो गई। पिछले कई दिनों से जांच बंद पड़ी थी। जिसके चलते मरीजों को निजी सेंटर पर जांच करानी पड़ रही थी। अब जिला अस्पताल में जांच शुरु होने से मरीजों को राहत मिली है। कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में थायराइड की मशीन खराब हो गई थी। जिसके चलते पांच से छह दिन तक थायराइड की जांच बंद रही। जिसके चलते मरीजों को रोजाना परेशान होकर वापस लौटना पड़ रहा था। कुछ मरीज निजी सेंटरों पर रूपये खर्च कर जांच करा रहे थे। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। अब मशीन को ठीक करा दिया गया है। साथ ही जांच शुरु कर दी गई है। सीएमएस डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि थायइराइड की मशीन ठीक हो गई है। जांच शुरु कर दी गई है। मरीजों को बेहतर सुविधा दी जा रही है। -------- ...