अयोध्या, दिसम्बर 21 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला अस्पताल में हुए खून के सौदे की जांच अब पुलिस करेगी। पुलिस की जांच में तथ्य सामने आने के बाद प्रकरण में एफआईआर भी हो सकती है। इसके लिए अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश सिंह ने कोतवाली नगर को पत्र लिखा है। इससे पहले अस्पताल में तीन सदस्यीय कमेटी मामले की जांच कर रही थी। मरीज की बहन ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को प्रकरण में लेकर शिकायती पत्र दिया था। जिला अस्पताल के फीमेल मेडिकल वार्ड में भर्ती शगुन निवासी रामपुर अमावां सूफी थाना खण्डासा की बहन शिवांगी सिंह ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि वह ब्लड बैंक में खून लेने के लिए सोमवार को गई थी। यहां के स्टाफ ने उससे काफी खराब व्यवहार किया। उससे कहा गया कि वह कुछ भी कर ले, लेकिन डोनर लाने के बाद ही उसे खून...