शामली, दिसम्बर 31 -- जिला अस्पताल में अब जल्द ही कैल्शियम जांच की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए ईम्यूनोएसे एनालाईजर मशीन का जल्द अस्पताल में आने की संभावना जताई जा रही है। इस मशीन के आने से न केवल कैल्शियम, बल्कि डी-3, बी-12 जांच की जा सकेगी, जोकि मरीजों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी। जिला अस्पताल में रोजाना एक हजार से अधिक मरीज अपना इलाज कराने पहुचते है। जिसके चलते जिला अस्पताल के ओपीडी कक्षों में बैठे चिकित्सक मरीजों की रोग जांच कर खून जांच कराने की सलाह देते है। जिसके बाद मरीज अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में खून जांच के लिए पहुचते है। लेकिन यहां कैल्शियम,डी-3, बी-12 जैसी जांच अभी तक शूरू न होने के कारण मरीजों को मेरठ की दौड लगानी पडती है या फिर महगें दामों पर निजी लैबों पर जांच करानी पडती है जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करन...