नैनीताल, जून 18 -- नैनीताल, संवाददाता। बीडी पांडे जिला अस्पताल की एक्सरे मशीन बुधवार को खराब हो गई। इस कारण मरीजों और अन्य लोगों को एक्सरे दूसरी जगह जाकर कराना पड़ा। अस्पताल में बुधवार सुबह कुछ चलने के बाद एक्सरे मशीन में तकनीकी दिक्कत आ गई। जिससे कई मरीजों को वापस लौटना पड़ा। अस्पताल में प्रतिदिन 60 से 70 मरीज एक्सरे कराने पहुंचते हैं, लेकिन बुधवार को केवल 16 ही एक्सरे हो सके। अस्पताल की प्रभारी पीएमएस डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल ने बताया कि एक्सरे मशीन ठीक करने के लिए इंजीनियर को बुलाया गया है। मशीन ठीक होते ही एक्सरे सुविधा शुरू हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...