बुलंदशहर, जुलाई 14 -- कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल में एआरएस (एंटी रेबीज सीरम) फिर खत्म हो गई है। पिछले पांच महीने में यह तीसरी बार खत्म हुई हैं। अब वायल्स खत्म होने के बाद मरीजों को दिल्ली रेफर किया जा रहा है। सोमवार को कुत्ते-बंदर काटे घायलों को एआरएस लगवाने वाले दिल्ली रेफर करना पड़ा। जिससे मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी। जिला अस्पताल में मार्च माह में एआरएस लगाने की सुविधा शुरू हुई थी। जिसके बाद मरीजों को दिल्ली जाकर एआरएस लगवाने की भागदौड़ से राहत मिली, लेकिन तब से अब तक तीन बार एआरएस खत्म हो चुकी है। कुत्ते-बंदर काटे मरीजों को एक बार फिर दिल्ली जाना पड़ रहा है। सोमवार को एआरएस लगवाने वाले पांच मरीज तीन सीएचसी से रेफर होकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां एआरएस न होने पर दिल्ली रेफर किया गया। जिला अस्पताल के सीएमएस ड...