महाराजगंज, जून 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सूर्य की तपिश से लोगों का तेजी से स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। इसकी तस्दीक जिला अस्पताल पहुंचे मरीज कर रहे हैं। सोमवार को अस्पताल खुलते ही मरीजों से पट गया। अपराह्न दो बजे तक चली ओपीडी 1198 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। इनमें से 534 बुखार, पेट दर्द और उल्टी-दस्त से पीड़ित शामिल रहे। प्राथमिक इलाज के बाद हालत में सुधार नहीं होने पर 23 मरीजों को भर्ती करना पड़ा। मेडिकल वार्ड में अतिरिक्त बेड लगाने की नौबत आ गई। 100 बेड वाले जिला अस्पताल में हर रोज करीब एक हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इधर सुबह में ही सूर्य की तेज बढ़ जा रही है। दोपहर में तो घर से निकलना मुश्किल हो जा रहा है। सुबह से लेकर देर शाम तक उमस भरी गर्मी से लोगों का स्वास्थ्य तेजी से प्रभावित हो रहा है। रविवार के अवकाश के बाद सोमवा...