शामली, जुलाई 18 -- जिला अस्पताल में बुधवार को तीमारदारों ने गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन के नाम पर अवैध वसूली के आरोप लगाए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। डीएम ने सीडीओ को इस प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। सीडीओ ने अस्पताल पहुंचकर वार्ड में जाकर तीमारदारों से आरोपियों की पहचान कराते हुए प्रकरण की जांच की थी। बृहस्पतिवार को सीडीओ ने डीएम को जांच रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में एक तीमारदार पिंटू से ओटी तकनीशियन अंकित द्वारा ऑपरेशन की एवज में छह हजार रुपये लेने और स्टाफ नर्स मोनिका यादव द्वारा इंजेक्शन की एवज में दो हजार रुपये लिए गए थे। वीडियो वायरल होने के बाद छह हजार रुपये में 3500 रुपये मोनिका द्वारा और दो हजार रुपये अंकित द्वारा वापस किए गए थे। इसके अलावा तीमारदार सरफराज से अंकित द्वारा लिए गए दो हजार रुप...