पीलीभीत, सितम्बर 13 -- पीलीभीत। जिला अस्पताल कैंपस में नवजात के शव को लेकर कुत्ता भाग गया। शोर मचाने पर परिवार के अलावा भीड़ के दौड़ने पर कुत्ता शव को छोड़कर भाग गया। जिससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। दरअसल डिलीवरी के दौरान मृत बच्चा पैदा होने पर डॉक्टर ने परिवार को बच्चे का शव दे दिया था। जिसको अपने पास रखकर परिवार के लोग सुबह होने का इंतजार कर रहे थे। तभी महिला अस्पताल के बाहर पार्क परिसर में यह घटना हो गई। हालांकि परिवार ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से इंकार करते हुए किसी प्रकार की शिकायत न करने की बात भी कही है। थाना गजरौला क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला को प्रसव पीड़ा होने पर मेडिकल कॉलेज परिसर में संचालित जिला महिला अस्पताल में गुरूवार को भर्ती कराया गया। गुरुवार रात महिला को मृत बच्चे का जन्म हुआ। अस्पताल प्रशासन ने कागज...