अल्मोड़ा, जुलाई 8 -- जिला अस्पताल की नौ दिनों से खराब चल रही है। इस कारण मरीजों को काफी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। मंगलवार को भी लिफ्ट सही नहीं हो सकी। तीन से चार मंजिल तक पहुंचने के लिए मरीजों को सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ा। गंभीर रूप से बीमार मरीजों, बुजुर्गों, महिलाओं को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, तीमारदारों को भी मरीज को अस्पताल पहुंचाने में मुश्किल आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...