उरई, जनवरी 23 -- उरई। जिला अस्पताल में ई-सुश्रुत के सुचारु और समयबद्ध क्रियान्वयन को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत स्वास्थ्य टीम में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लेते हुए बैठक में सीएमएस सम चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शुक्रवार को जिला पुरुष चिकित्सालय में ई-सुश्रुत क्रियान्वयन के तहत आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का संचालन किया गया। स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ मोहित सिंह के दिशा निर्देश में यूपीटीएसयू स्टेट टीम के डॉ अर्पित अवस्थी, अंकुर श्रीवास्तव व जिला टीम की डॉ निशि शर्मा ने अस्पताल का भ्रमण किया और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आनंद उपाध्याय की मौजूदगी में हुई बैठक के दौरान ई-सुश्रुत प्रणाली के विभिन्न मॉड्यूल्स जैसे पंजीकरण, ओपीडी, लैब, फार्मेसी और रिपोर्टिंग पर विस्तृत ओरिएंटेशन...