नोएडा, अगस्त 26 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। जिला अस्पताल परिसर में बने आवासीय टावर की लिफ्ट तीन दिन से खराब है, जिससे डॉक्टरों और अन्य लोगों को 18 मंजिल तक पैदल चढ़ना पड़ रहा है। वही जिला अस्पताल की चार लिफ्ट भी काम नहीं कर रही हैं, जिससे मरीजों को परेशानी आ रही है। लिफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण यह दिक्कत हुई है। सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल परिसर में डॉक्टरों और कर्मचारियों के लिए 18 मंजिला दो टावर बने हैं।आने जाने के लिए इसमें चार लिफ्ट है। शनिवार से चारों लिफ्ट बंद है। मंगलवार शाम तक लिफ्ट सही नहीं हो पाई थी। ऐसे में यहां रहनेवाले लोग एकबार फ्लैट पर जाने के बाद दोबारा नीचे नहीं आते। दूसरे दिन ड्यूटी के लिए ही आ रहे हैं। वही कई डॉक्टर और कर्मचारी अकेले रहते हैं, लेकिन लिफ्ट बंद होने के कारण घर पर भोजन सहित अन्य सामान नहीं मंगा पा रहे ह...