रामगढ़, नवम्बर 11 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष आनंद अग्रवाल के नेतृत्व में मंगलवार को विधायक ममता देवी से उनके कार्यालय में मिला। अधिवक्ता संघ ने टाउन हॉल के बगल में प्रस्तावित बार भवन निर्माण का विरोध किया। प्रतिनिधि मंडल ने विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि टाउन हॉल से व्यवहार न्यायालय की दूरी दो किलोमीटर से अधिक है। ऐसे में अधिवक्ताओं के लिए रोजाना वहां से न्यायालय जाकर न्यायिक कार्य करना कठिन होगा। अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने जिस भूमि को संघ भवन निर्माण के लिए चुना है। वह न्यायिक कार्य की दृष्टि से अनुपयोगी है। अधिवक्ताओं ने कहा कि बार भवन का निर्माण न्यायालय के पास ही होना चाहिए। ताकि दैनिक कार्यों के निष्पादन में सुविधा हो सके। विधायक ममता देवी ने प्रतिनिधिमंडल की आपत्त...