अयोध्या, सितम्बर 19 -- अयोध्या संवाददाता। श्री राम बल्लभा इंटर कॉलेज कर्मी के आत्महत्या के मामले में जिला जज की अदालत ने गुरुवार को निगरानी याचिका को स्वीकार किया है। विचारण के लिए एमपी एमएलए कोर्ट को भेजने का आदेश दिया है। अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तिथि पेशी 29 सितंबर नियत की है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद निर्मल खत्री समेत तीन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के इस मामले में वादी की ओर से एमपी एमएलए कोर्ट से परिवाद खारिज किए जाने के फैसले को जिला जज की अदालत में चुनौती दी गई थी। अधिवक्ता राजेश सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली के कोठा पार्चा निवासी एडवोकेट अंजनी कुमार पांडेय ने निर्मल खत्री के पिता नारायण दास खत्री पर फर्जीवाड़ा कर अपने नाना कालिका प्रसाद मिश्रा एडवोकेट की ओर से 1955 में स्थापित श्री राम वल्लभा भगवत विद्यापीठ इंटर कॉले...