फरीदाबाद, सितम्बर 12 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिला अदालत में जमानत याचिकाओं पर तेजी से सुनवाई हो रही है। यहां सात से दस दिन के भीतर फैसला सुना दिया जाता है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर वकीलों में खुशी की लहर है। उनका कहना है कि इससे जल्द इंसाफ होने की उम्मीद बंधी है। रोजाना दो हजार मामलों की सुनवाई फरीदाबाद की सेक्टर-12 स्थित जिला अदालत परिसर में कुल 40 कोर्ट हैं। इनमें से तीन आठ बड़े और तीन फैमिली कोर्ट शामिल हैं। प्रत्येक कोर्ट में रोजाना 50 से 70 मामलों की सुनवाई होती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता रविंद्र गुप्ता ने बताया कि इन सभी अदालतों में मिलाकर रोजाना दो हजार या उससे अधिक मामलों की सुनवाई की जाती है। खास बात यह है कि जमानत याचिकाओं पर सात से दस दिन के भीतर सुनवाई पूरी कर ली जाती है, जिससे याचिकाकर्ता को ...