हाजीपुर, दिसम्बर 17 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत बिहार शिक्षा परियोजना वैशाली की ओर से मंगलवार को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज व विज्ञान प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के प्रत्येक प्रखंड से छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। जी.ए. इंटर विद्यालय, हाजीपुर के परिसर में विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार की संभावनाएँ विषय पर आयोजित प्रदर्शनी एवं क्यूज में बच्चों ने अपनी प्रतिभा से मुग्ध कर दिया। जिला पदाधिकारी वैशाली वर्षा सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी ने कहा कि विज्ञान ही विकसित भारत की आधारशिला है। नवाचार, अनुसंधान और वैज्ञान...