कोडरमा, दिसम्बर 22 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले में 23 दिसंबर यानी कल जिलास्तरीय विकसित भारत युवा संसद का आयोजन ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन, झुमरी तिलैया में किया जाएगा। इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि जो प्रतिभागी माई भारत पोर्टल पर निर्धारित समय-सीमा के भीतर पंजीकरण करा चुके हैं, वही इस कार्यक्रम में भाग लेने के पात्र होंगे। पंजीकृत प्रतिभागियों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता, लोकतांत्रिक मूल्यों को प्रोत्साहित करना तथा उन्हें संसद की कार्यप्रणाली, वाद-विवाद की प्रक्रिया और नीति-निर्माण की समझ से जोड़ना है। जिले के विभिन्न प्रखंडों के शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में ...