हाजीपुर, नवम्बर 18 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र विद्यालय शिक्षा समिति के संचालन के लिए जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर हेतु शिक्षक एवं उत्प्रेरकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन मध्य विद्यालय कुतुबपुर में प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान संतोष कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस अवसर पर किया। मौके पर संभाग प्रभारी जियाउल हक, विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ पंकज कुमार एवं साधन सेवी जया, डॉ मधु सिंह, नरेंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रशिक्षण में वैशाली जिले के 16 प्रखंड से आए लगभग 120 शिक्षक एवं उत्प्रेरक सम्मिलित हुए। यह प्रशिक्षण 17 नवंबर से 19 नवंबर तक संचालित की जाएगी। प्रधानाध्यापक डॉ पंकज ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय को सुव्यवस्थित एवं अपने आप में दक्ष बनाना, विद्या...