देवघर, सितम्बर 19 -- देवघर। पिछले दिनों स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के संयुक्त बैनर तले राष्ट्रीय अभियंता दिवस पर जिला स्तरीय रंगभरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें दर्जनों विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी भागीदारी निभाई थी। प्राप्तांक के आधार पर ब्लू बेल्स स्कूल के विशाल केशरी को प्रथम, श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय की शारदा गुप्ता को द्वितीय, जबकि संदीपनी पब्लिक स्कूल की पलक झा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। सभी विजेताओं को आगामी चार अक्टूबर को वेक्सो इंडिया के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव एवं अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रुप से पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...