नोएडा, जनवरी 16 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के मलकपुर खेल परिसर में खेलो इंडिया का सेंटर होने के बाद भी जिले के कुश्ती खिलाड़ी मंडल और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने से वंचित रह रहे हैं। बीते दिनों जूनियर महिला वर्ग के जिलास्तरीय कुश्ती ट्रायल में एक भी खिलाड़ी नहीं पहुंची। यह स्थिति तब है, जब जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। खेल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिलास्तरीय ट्रायल का आयोजन कुश्ती एसोसिएशन के समन्वय से किया गया था। इसकी जानकारी समय से एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दी गई थी, लेकिन उनकी ओर से एक भी महिला पहलवान को ट्रायल में नहीं भेजा गया। इसके चलते जिले से मंडलीय टीम में चयन के लिए कोई खिलाड़ी सामने नहीं आ सकी। खेलो इंडिया योजना का उद्देश्य प्रतियोगिताओं का अवसर देना है। मलकपुर खेल परिसर ...