बेगुसराय, दिसम्बर 22 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। शहर के बीपी इंटर विद्यालय में सोमवार को जल-जीवन-हरियाली जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के हाई स्कूल एवं इंटर स्तर के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में जिले के कुल 18 प्रखंडों के प्रतिभागी शामिल होने थे। हालांकि शाम्हो, बलिया, बरौनी, भगवानपुर, साहेबपुरकमाल और नावकोठी प्रखंडों के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सके। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को जल संरक्षण, पर्यावरण संतुलन, हरित विकास तथा प्राकृतिक संसाधनों के महत्व के प्रति जागरूक करना था। प्रश्नोत्तरी के माध्यम से छात्रों की बौद्धिक क्षमता के साथ-साथ पर्यावरणीय समझ का भी मूल्यांकन किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर प्रथम, द्वितीय ए...