रांची, दिसम्बर 26 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। खूंटी कराटे एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप 2025 में साइंस विजन पब्लिक स्कूल (मारवा) और संत माइकल पब्लिक स्कूल (ठाकुरगांव) के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर क्षेत्र और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। संत माइकल पब्लिक स्कूल, ठाकुरगांव के अंश कुमार प्रजापति और लक्षिता कुमारी ने गोल्ड मेडल, निराक्षी कुमारी ने सिल्वर मेडल और बेबी कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। वहीं, साइंस विजन पब्लिक स्कूल, मारवा से इस प्रतियोगिता में चार छात्र शामिल हुए और चारों ने पदक प्राप्त किए। इनमें रेणुका कुमारी ने गोल्ड मेडल, सोनू कुमारी ने सिल्वर मेडल तथा कल्याणी कुमारी और संध्या कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। साइंस विजन पब्लिक स्कूल में कराटे का प्रशिक्षण 'विशाल कराटे अकादमी' द्वारा दिया जाता ह...